enewsmp.com
Home सीधी दर्पण द कलाकृति फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुई भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला सम्मान

द कलाकृति फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुई भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला सम्मान

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): द कलाकृति फाउंडेशन ने शुक्रवार को सर्वोदय विद्या मंदिर स्कूल में रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता तथा कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी गई, जो हिन्दी, अंग्रेज़ी और स्थानीय बघेली बोली—तीनों भाषाओं में संपन्न हुई।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी वक्तृत्व कला का प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सौरभ शुक्ला, प्राचार्य अनिल द्विवेदी, द कलाकृति फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्ष पाण्डेय, कवि अतुल उपाध्याय, सचिव प्रियांशु मिश्रा, साक्षी पाठक, सिद्धार्थ पाठक सहित संस्था के पदाधिकारी और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment