enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी का संदेश: हर घर तिरंगा, हर दिल में देशभक्ति

स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी का संदेश: हर घर तिरंगा, हर दिल में देशभक्ति

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें राष्ट्रभक्ति, देश प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। यह वीर सपूतों के बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग का स्मरण कराने का अवसर है।

कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की कि हम अपनी आजादी का मूल्य समझें, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और जिले व देश के विकास में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” अभियान संचालित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। इस अभियान के तहत सभी अपने घरों में तिरंगा फहराएं और आजादी के इस पर्व में गर्व से सहभागिता निभाएं। साथ ही अपने घर और आस-पास को स्वच्छ रखने में सहयोग करें, क्योंकि स्वच्छ परिवेश ही देश की उन्नति और प्रगति की नींव है।

Share:

Leave a Comment