enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी मशीन जब्त

सीधी में अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी मशीन जब्त

सीधी में अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी मशीन जब्त

सीधी, 12 सितम्बर 2025।
जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन और खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज दल ने ग्राम पड़रा, तहसील गोपदबनास स्थित गोपालदास बांध के पास मुरूम के अवैध उत्खनन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।

मशीन (मॉडल 3DX-BSIV, चेसिस क्रमांक HAR3DXS4C03159878) बिना नंबर की पाई गई। मौके पर मौजूद मशीन ऑपरेटर गोलू रजक, पिता पिंटू रजक निवासी ग्राम पड़रा, ने स्वीकार किया कि वह मशीन मालिक के कहने पर विक्रय हेतु उत्खनन कर रहा था।

खनिज नियमों का उल्लंघन करने पर जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना यातायात सीधी में खड़ा कराया गया। मशीन मालिक के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

इस कार्रवाई में सैनिक शिवशंकर सिंह, नंदीलाल रावत, तेजबहादुर सिंह, अनिल पाठक एवं चालक शंकर दयाल यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment