enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में रेल परियोजना के गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत, आक्रोशित परिजनों का धरना-प्रदर्शन

सीधी में रेल परियोजना के गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत, आक्रोशित परिजनों का धरना-प्रदर्शन

सीधी में रेल परियोजना के गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत, आक्रोशित परिजनों का धरना-प्रदर्शन

सीधी, 13 सितम्बर 2025।
ललितपुर–सिंगरौली रेल परियोजना के निर्माणाधीन पुल के नीचे भरे पानी में डूबने से शुक्रवार रात एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव की है।

परिजनों का आरोप है कि रेल परियोजना में कार्यरत ठेकेदार की लापरवाही के कारण बालक की जान गई। हादसे के बाद परिजन व ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शव को अस्पताल चौक पर रखकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने रेलवे के ठेकेदार पर अपराध दर्ज करने और रेलवे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।

दो माह में तीसरी मौत

ग्रामीणों ने बताया कि रेल परियोजना के निर्माण कार्य में जगह-जगह बड़े गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाता है। पिछले दो माह में ऐसी ही घटनाओं में दो अन्य किशोरों की भी डूबकर मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और ठेकेदार सुरक्षा इंतज़ाम करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं।

विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी

अस्पताल चौक पर जुटे परिजन और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और रेलवे ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब तक ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया जाता, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

मौके पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश जारी रही। मौके पर मौजूद पुलिस और राजस्व के अधिकारियों द्वारा परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। उनके द्वारा रेल्वे के ठेकेदार और विभाग पर कार्रवाई करने और उचित मुआवजा देने का वादा किया गया है।

Share:

Leave a Comment