सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने हृदय रोगी के लिए उपलब्ध कराई एयर एंबुलेंस, परिजनों ने जताया आभार सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद और ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने एक हृदय रोगी के लिए तत्परता दिखाते हुए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन क्षेत्र के ग्राम अमिलई निवासी 76 वर्षीय **रामाधार तिवारी** को अचानक हार्ट अटैक आने पर परिजनों ने सहायता के लिए सांसद से संपर्क किया। जानकारी मिलते ही डॉ. मिश्रा ने रीवा में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई, लेकिन आवश्यक उन्नत इलाज उपलब्ध न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से चर्चा की। इसके बाद तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। मरीज को रीवा एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस द्वारा भोपाल लाकर बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। परिजनों और ग्रामीणों ने जताया आभार परिजनों और ग्रामीणों ने संवेदनशील पहल के लिए सांसद डॉ. मिश्रा के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर मिली मदद से मरीज को जीवनदान मिला है।