enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मानस भवन में दिव्यांग जन कल्याण के संबंध में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित

मानस भवन में दिव्यांग जन कल्याण के संबंध में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित

मानस भवन में दिव्यांग जन कल्याण के संबंध में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित
--------

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रयाग लाल दिनकर के मागदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री मुकेश कुमार शिवहरे तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक द्वारा शनिवार दिनांक 27.09.2025 को सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग के समन्वय से मानस भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार शिवहरे ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक न्याय एवं सुविधाएं पहुचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित जनों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। शिविर में श्री मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जनता को शासन एवं न्याय पालिका द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विधिक योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।

सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने भी शासन की ओर से दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के महत्व को बताते हुए कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य दिव्यांग साथियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि वे समय-समय पर आयोजित होने वाले ऐसे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

उक्त कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री मुकेश कुमार शिवहरे तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थियों की उपस्थित रहीं शिविर का संचालन सौहाद्रपूर्ण माहौल में किया गया और उपस्थित जनों ने इसका स्वागत किया।

Share:

Leave a Comment