enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-अवैध झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 33 वर्षीय महिला की मौत, क्लीनिक छोड़कर फरार

सीधी-अवैध झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 33 वर्षीय महिला की मौत, क्लीनिक छोड़कर फरार

सीधी-अवैध झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 33 वर्षीय महिला की मौत, क्लीनिक छोड़कर फरार

सीधी। बहरी थाना क्षेत्र के मायापुर में अवैध रूप से इलाज कर रहे एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के इलाज से 33 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान **तैबूनिशा पति बदरुद्दीन, निवासी ग्राम कुंनझुन कला** के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इलाज के चलते महिला की जान गई, जबकि घटना के बाद डॉक्टर क्लीनिक से फरार हो गया।

उल्टी-दस्त से बिगड़ी तबीयत

परिजनों ने बताया कि महिला को शनिवार सुबह अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर उसे ऑटो से मायापुर ले जाया गया, जहां अवैध बंगाली डॉक्टर विश्वास के क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वहां बोतल और इंजेक्शन लगाने के बाद उसे चाय-बिस्कुट दिया गया। इलाज के दौरान ही महिला की तबीयत और बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप

मृतका के पति बदरुद्दीन ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर से साफ कहा था कि अगर वह इलाज करने में सक्षम नहीं हैं तो महिला को जिला अस्पताल सीधी ले जाया जाए। लेकिन डॉक्टर विश्वास ने भरोसा दिलाया कि मरीज सामान्य है और कुछ ही घंटों में ठीक हो जाएगी। इलाज के दो घंटे के भीतर ही महिला की जान चली गई।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर **बहरी पुलिस** मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण किया। फिलहाल पुलिस ने क्लीनिक को सील कर दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर विश्वास अभी तक फरार बताया जा रहा है।

पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई

गोपनीय सूत्रों के अनुसार इसी झोलाछाप डॉक्टर के यहां जुलाई माह में स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई हुई थी। लेकिन कथित रूप से कुछ जिम्मेदार चिकित्सकों और अधिकारियों की मिलीभगत से कार्रवाई दबा दी गई और मासिक सुविधा शुल्क तय कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि आज एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Share:

Leave a Comment