enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आदि कर्मयोगी अभियान: नोडल अधिकारी आज और कल करेंगे ग्राम भ्रमण

आदि कर्मयोगी अभियान: नोडल अधिकारी आज और कल करेंगे ग्राम भ्रमण

आदि कर्मयोगी अभियान: नोडल अधिकारी आज और कल करेंगे ग्राम भ्रमण, जुटाई जाएगी ग्राम विजन प्लान 2030 की जानकारी

सीधी। जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित 134 ग्रामों में आधारभूत जानकारी संकलित कर पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायकों को विलेज नोडल अधिकारी के रूप में पंजीकृत किया गया है, जो 29 एवं 30 सितम्बर को अपने-अपने ग्रामों का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी जुटाएंगे।

जुटाई गई जानकारी निर्धारित पत्रक में दर्ज कर आदि कर्मयोगी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं में ग्राम विजन प्लान 2030 को अनुमोदित कराया जाएगा।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिला एवं अनुभाग स्तरीय अधिकारी अपने विभागीय ग्राम स्तरीय अधिकारियों को भ्रमण कार्यक्रम में शामिल करेंगे। इस दौरान किसी भी कर्मचारी का अवकाश कलेक्टर की अनुमति के बिना स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर इस प्रक्रिया में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहयोग देंगे, ताकि ग्राम स्तर की समस्त कार्यवाही समय पर और सफलतापूर्वक पूरी हो सके।

Share:

Leave a Comment