enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी सांसद ने चलाया फावड़ा मिट्टी मय मैट ,सशक्त भारत विकसित एमपी परिकल्पना होगी साकार : रीती पाठक

सीधी सांसद ने चलाया फावड़ा मिट्टी मय मैट ,सशक्त भारत विकसित एमपी परिकल्पना होगी साकार : रीती पाठक

सीधी सांसद ने चलाया फावड़ा मिट्टी मय मैट ,सशक्त भारत विकसित एमपी परिकल्पना होगी साकार : रीती पाठक


सीधी ( ईन्यूज एमपी) टीएसपी (जनजातीय उपयोजना) अंतर्गत 223.60 लाख रुपये की लागत से ग्राम मड़वा में बनने वाले 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार एवं समाजसेवी देव कुमार सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश में ऊर्जा क्रांति का नया अध्याय लिखा जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि गांव-गांव तक गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली पहुँचे। उन्होंने कहा कि बिजली केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि शिक्षा, कृषि, व्यापार और औद्योगिक विकास की सबसे बड़ी आधारशिला है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में बिजली की उपलब्धता बढ़ने से किसान आधुनिक उपकरणों से खेती कर पाएंगे, विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा नहीं होगी, छोटे व्यापारी कारोबार सुदृढ़ कर सकेंगे और उद्योग-धंधों को गति मिलेगी। उन्होंने इसे “सशक्त भारत – सक्षम भारत” की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि मड़वा उपकेंद्र से 32 ग्रामों के 6500 परिवार लाभान्वित होकर जीवनस्तर में सुधार पाएंगे।

विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सशक्त भारत और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विकसित मध्यप्रदेश का सपना तभी साकार होगा जब गांव, किसान, विद्यार्थी और महिलाएँ ऊर्जा सुविधाओं से सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि बिजली किसी भी क्षेत्र की प्रगति की रीढ़ है। मड़वा उपकेंद्र किसानों को भरपूर सिंचाई सुविधा, विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन सुविधा और घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर घर, हर संस्थान और हर उद्योग तक बिजली पहुँचे। इस उपकेंद्र से स्थानीय उद्योग-धंधों को गति मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। विधायक ने जनता से ऊर्जा का सदुपयोग और बिजली बचत करने का आह्वान किया।

तकनीकी जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता (संचारण-संधारण) अजीत सिंह बघेल ने बताया कि यह कुचवाही वितरण केन्द्र का पहला 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र होगा। वर्तमान में 32 ग्रामों को खोचीपुर, कुबरी, कोतरकला एवं हड़बड़ो उपकेंद्रों से 11 के.व्ही. फीडर द्वारा बिजली दी जा रही है। मड़वा उपकेंद्र निर्माण के बाद 03 नए फीडर (कुचवाही, कोठार, मड़वा) से बिजली आपूर्ति की जाएगी, जिससे आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुचारु हो जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, इंद्रशरण सिंह चौहान, विश्वबंधु धर द्विवेदी, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, अंजू पाठक, प्रमोद द्विवेदी, विक्रम सिंह, पुष्पराज सिंह, कार्यपालन अभियंता शिवेंद्र सिंह बघेल, सहायक अभियंता निर्माण अशोक सिंह, सहायक अभियंता सचिन चंद्रा, मनोज कोगे, प्रभारी अधिकारी कुचवाही राजेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment