enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संजय टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव संपन्न, हाथियों का पूजन कर बांटी गई सौगातें

संजय टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव संपन्न, हाथियों का पूजन कर बांटी गई सौगातें

संजय टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव संपन्न, हाथियों का पूजन कर बांटी गई सौगातें

सीधी,
संजय टाइगर रिजर्व के हाथी कैंप में आयोजित सात दिवसीय हाथी महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर डॉ. कैलाश तिवारी, मानसेवी वन्य प्राणी अभिरक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण और पूजन

महोत्सव के दौरान वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ. अभय सेंगर ने सभी हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। समापन अवसर पर टाइगर रिजर्व के चारों हाथी भरत, चित्रा, बापू और शांभवी का विधिवत पूजन किया गया। पूजन उपरांत हाथियों को फल, नारियल, गुड़, मक्का और गन्ना खिलाया गया।

कर्मचारियों और महावतों को मिली सौगात

कार्यक्रम में सभी महावतों और चारा काटने वाले कर्मचारियों को टोपी, वर्दी, हंटर जूते और जैकेट प्रदान किए गए।

बड़ी संख्या में रही सहभागिता

समापन समारोह में सहायक संचालक सुधीर मिश्रा, भारत सोलंकी, प्रमोद सिंह, नरेंद्र रवि, गोनेकर सहित बड़ी संख्या में टाइगर रिजर्व के कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन वन रक्षक शुभांगी द्विवेदी ने किया, जबकि संपूर्ण आयोजन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक सिंह और डॉ. अभय सेंगर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Share:

Leave a Comment