enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टाइगर रिजर्व में तीन बाघो की मौत, आपसी संघर्ष बना कारण

टाइगर रिजर्व में तीन बाघो की मौत, आपसी संघर्ष बना कारण

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ और दो शावकों की मौत, आपसी संघर्ष बना कारण

मंडला। मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। यहाँ अलग-अलग घटनाओं में एक वयस्क बाघ और दो शावकों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह बाघों के बीच इलाके पर कब्जे के लिए हुआ आपसी संघर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद वन विभाग और पार्क प्रबंधन ने मामले की जांच तेज कर दी है।

दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई घटनाएँ

जानकारी के अनुसार, यह घटनाएँ 2 अक्टूबर की शाम घटित हुईं। मृत बाघों में दो मादा शावक भी शामिल हैं।

पहली घटना कान्हा रेंज की मुंडीदादर बीट में हुई, जहां हाथी गश्ती दल ने बाघों की लड़ाई की आवाज सुनी। मौके पर पहुँचे तो एक बाघिन के पास ही दो शावकों के शव पड़े मिले, जबकि पास में ही एक नर बाघ गुर्राते हुए देखा गया।
दूसरी घटना मुक्की रेंज के मवाला क्षेत्र में हुई। यहाँ दो नर बाघों के बीच भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें एक बाघ की मौत हो गई। यह संघर्ष हाथी गश्ती दल की मौजूदगी में ही हुआ।

सफारी सीजन की शुरुआत के बाद बड़ा हादसा

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में सैलानियों की आवाजाही शुरू हुई है। लेकिन केवल दूसरे दिन ही तीन बाघों की मौत जैसी घटना ने वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह प्रदेश में बाघों की संख्या और उनके क्षेत्रीय विवाद का भी संकेत देता है।

पोस्टमॉर्टम और जांच जारी

पार्क प्रबंधन ने मृत बाघों के शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की है। इसके बाद नमूने फॉरेंसिक जांच हेतु भेजे गए हैं। विभाग का कहना है कि मौत की वास्तविक वजह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। हालांकि प्रारंभिक तौर पर यह मामला आपसी संघर्ष से जुड़ा माना जा रहा है।

विशेषज्ञों की चिंता

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि कान्हा और पेंच जैसे टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ उनका दायरा और इलाका सीमित हो रहा है, जिससे संघर्ष की घटनाएँ आम हो रही हैं। यह बाघ संरक्षण के लिहाज से चिंता का विषय है और प्रबंधन को इस पर ठोस रणनीति बनानी होगी।

कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन बाघों की मौत ने वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणकर्ताओं को गहरी चिंता में डाल दिया है। फिलहाल विभाग जांच में जुटा है और रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।

Share:

Leave a Comment