टिकरी में दिव्यांग शिविर सम्पन्न, प्रमाण पत्र वितरण से लाभान्वित हुए हितग्राही सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान एवं त्वरित प्रमाण पत्र वितरण हेतु शिविरों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन टिकरी (जनपद पंचायत मझौली) में दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 21 दिव्यांगजनों का पंजीकरण एवं चिन्हांकन किया गया, जिनमें से 2 हितग्राहियों को तत्काल यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता प्रमाण पत्र) जारी किए गए। शिविर के दौरान जिला मेडिकल बोर्ड की टीम ने लाभार्थियों की जांच कर पात्रता का निर्धारण किया। टीम में डॉ. के. बी. प्रजापति एवं डॉ. रवि पटेल शामिल रहे। शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धनंजय मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं समग्र अधिकारी नारायण बैगा ने पंचायत स्तर पर लाभार्थियों की उपस्थिति एवं सुविधा सुनिश्चित की। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से शिवांसु शुक्ला ने दस्तावेज़ों की जांच, लाभार्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दिया। यह शिविर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांग सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पात्र दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ उपलब्ध कराना है।