सीधी(ईन्यूज़ एमपी): नवरात्रि के पावन अवसर पर सीधी जिले का माहौल भक्ति और संगीत से सराबोर रहा। उपनी गांव के निवासी सुरकार संदीप तिवारी अपनी टीम सरगम रस प्रवाह म्यूजिकल ग्रुप के साथ इस बार भी अलग-अलग पंडालों में पहुंचे और भक्ति रस की ऐसी गंगा बहाई कि पूरा पंडाल जयकारों और तालियों से गूंज उठा। संदीप तिवारी और उनकी टीम ने “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है”, “ताली बजाकर बोलिए मेरी मैया का जयकारा” और “झूठी दुनिया से मन को हटा ले, ध्यान मैया के चरणों में लगा ले” जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जहां-जहां उनकी आवाज़ पहुंची, वहां दर्शक भाव-विभोर होकर झूम उठे। गणेश उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी और नवरात्रि जैसे धार्मिक आयोजनों में हर साल अपनी कला का जादू बिखेरने वाले संदीप तिवारी ने इस बार भी साबित कर दिया कि उनकी भक्ति धुनें अब पहचान बन चुकी हैं। लोगों का कहना था कि संदीप तिवारी का भजनों से सजा हर जागरण माता का दिव्य और भव्य दरबार प्रतीत होता है, जिसमें भक्त भावनाओं की धारा में बह जाते हैं।