enewsmp.com
Home सियासत गुजरात चुनाव में नहीं दिखा हार्दिक का जादू, पाटीदारों ने बीजेपी पर जताया भरोसा...

गुजरात चुनाव में नहीं दिखा हार्दिक का जादू, पाटीदारों ने बीजेपी पर जताया भरोसा...

अहमदाबाद(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में पाटीदार आंदोलन से राजनीति के केंद्र में आए हार्दिक पटेल का असर भारतीय जनता पार्टी के सामने फेल होता नजर आ रहा है क्योंकि शुरुआत में पीछे चल रही भाजपा अब तेजी से बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है| रुझानों में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़कर बहुमत हासिल कर लिया है, ऐसे में निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि 2012 की तरह इस बार भी पाटीदार समुदाय ने भाजपा पर अपना भरोसा जताया है, हालांकि इस बार पाटीदार बहुल क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग का प्रतिशत कम था और यह माना जा रहा था कि भाजपा को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा| पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल इस बार युवातुर्क नेता बनतक उभरे थे|

गुजरात में कुल 83 ऐसी सीटें हैं जहां पाटीदारों का असर है| 2012 के विधानसभा चुनाव में 83 में से 59 सीटों (करीब 71%) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 22 सीट ही आई थी| वहीं अन्य के हिस्से में 2 सीट थे| इस बार चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस का साथ दे रहे हैं ऐसे में पाटीदार वोटों पर सबकी निगाहें होंगी| पाटीदार समुदाय आमतौर पर पाटीदार उम्मीदवार को मत देते हैं| यही वजह रही कि भाजपा ने गुजरात कैबिनेट में 44 पाटीदारों को जगह दी थी| हार्दिक पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में लाठीचार्ज हुआ था, जिसके बाद भाजपा और पाटीदारों के बीच खाई पैदा हो गई थी|

Share:

Leave a Comment