enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रफ्तार का कहर: बोलेरो-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, पांच घायल

रफ्तार का कहर: बोलेरो-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, पांच घायल

रफ्तार का कहर: बोलेरो-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, पांच घायल

कवर्धा।
कवर्धा जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने रविवार की शाम एक बार फिर पांच लोगों की जान ले ली। चिल्फी-धवईपानी मार्ग पर अकलघरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो में सवार तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

थाना चिल्फी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। बोलेरो (क्रमांक CG 07 AM 2839) और ट्रक (क्रमांक CG 06 GU 7674) के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के वक्त बोलेरो में ड्राइवर समेत कुल 10 लोग सवार थे।

मध्यप्रदेश से लौट रहे थे पर्यटक, बिलासपुर से कोलकाता जाने का था कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार सभी लोग कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं। वे किसी कार्य से मध्यप्रदेश के सतना गए थे और लौटते समय बोलेरो से बिलासपुर जा रहे थे, जहां से रात में उनकी ट्रेन कोलकाता के लिए थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था — रास्ते में हुए इस भयावह हादसे ने पांच जिंदगियां छीन लीं।

घटनास्थल पर मचा हाहाकार

टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सामान सड़क पर बिखर गया। कई घायल सड़क किनारे तड़प रहे थे। आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और 108 एम्बुलेंस, डायल 112 व चिल्फी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत चिल्फी अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

आईकार्ड और मोबाइल से की जा रही पहचान

हादसे के बाद चिल्फी थाना पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान उनके आईकार्ड और मोबाइल फोन के माध्यम से कर रही है ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके। बोलेरो वाहन दुर्ग जिले की पासिंग कार बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। वाहन चालक सड़क पर नियंत्रण खो देते हैं और चंद सेकंड की असावधानी कई जिंदगियां लील लेती है।

Share:

Leave a Comment