स्थानीय कलाकार रामाधार प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया गांव में 32 वर्षीय स्थानीय कलाकार रामाधार प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव सड़क से दूर खेत में बाइक के नीचे दबा मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक रामाधार प्रजापति रविवार देर शाम अपने घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रामाधार के भाई रमेश प्रसाद प्रजापति ने बताया कि शव बाइक के नीचे दबा मिला था। उन्होंने कहा कि यदि यह सड़क दुर्घटना होती, तो बाइक सड़क पर गिरती, न कि खेत में। हालांकि, उन्होंने किसी व्यक्ति पर सीधा संदेह नहीं जताया, लेकिन मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की है। इस संबंध में सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क हादसा प्रतीत होता है। हालांकि, परिजनों की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि रामाधार प्रजापति एक प्रतिभाशाली स्थानीय कलाकार थे और गांव की रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।