जिले से 8 आदतन अपराधी हुए जिला बदर, 4 को थाने में देनी होगी हाजिरी रीवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने *मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990* की धारा-5 के तहत कठोर कदम उठाते हुए रीवा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय आदतन अपराधियों पर कार्रवाई की है। आदेशानुसार 8 अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए **जिला बदर** कर दिया गया है, वहीं 4 अपराधियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह संबंधित थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिला बदर किए गए अपराधी 1. जगतपाल सिंह उर्फ जगतपाल लोनिया निवासी जयस्तंभ कबाड़ी मोहल्ला, थाना सिविल लाइन रीवा 2. ललई शर्मा उर्फ सूर्यभान शर्मा निवासी सेमरिया, थाना सेमरिया 3. विजय पासी निवासी बेलौहन टोला, थाना बिछिया 4. अमन मिश्रा उर्फ राक्स निवासी समानबांध गुलाब नगर, थाना समान 5. सानू उर्फ बाबा भट्ठी निवासी जालिम बाबा के पास, थाना बिछिया 6. नीरज माझी निवासी वार्ड क्रमांक 4 त्योंथर, थाना सोहागी 7. सूरज प्रजापति निवासी चिरहुला मंदिर के पास, थाना बिछिया 8. रामसुंदर उर्फ मुन्नू निवासी रैकवार, थाना पनवार थाने में उपस्थिति देने वाले अपराधी 1. मोहम्मद शरीफ निवासी चिकान टोला, थाना सिटी कोतवाली 2. मंसूर मंसूरी निवासी कोपरेटिव बैंक के पीछे तरहटी, थाना सिटी कोतवाली 3. रहमान खान निवासी आशोक पेड़ के पास तरहटी, थाना सिटी कोतवाली 4. राज सिंह परिहार निवासी पुष्पराज नगर, थाना सिटी कोतवाली कार्रवाई का आधार जिला प्रशासन ने बताया कि ये सभी अपराधी आदतन रूप से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, जिससे जिले की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए जिला शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन की अपील कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दें।