छात्रा की संदिग्ध मौत: आत्महत्या या हत्या? सीधी के छात्रावास में मचा हड़कंप सीधी। सीधी जिले के मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक-1 में रविवार की शाम ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा कल्पना जायसवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। छात्रा का शव छात्रावास की खिड़की से दुपट्टे के सहारे लटका मिला, जबकि खिड़की की ऊंचाई मात्र साढ़े चार फीट बताई गई है। खास बात यह रही कि शव का अधिकांश हिस्सा जमीन पर था, जिससे आत्महत्या की संभावना पर सवाल उठने लगे हैं। दीवार पर लिखा मिला धमकी भरा संदेश — “सब मरोगे” पुलिस के अनुसार, कमरे की दीवार पर ‘सब मरोगे’ जैसा धमकी भरा संदेश लिखा मिला है। यह संदेश मामले को और अधिक रहस्यमयी बना रहा है। छात्रावास की अन्य छात्राएं उस समय बाहर थीं। लौटने पर उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया, जिसके बाद जबरन दरवाजा खोला गया तो कल्याणी का शव खिड़की से लटका मिला। परिवार ने जताई हत्या की आशंका मृतका के परिजन पुरुषोत्तम जायसवाल ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। उनका कहना है कि उनकी बेटी शांत स्वभाव की थी और कभी किसी से विवाद नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शुरू की गहराई से जांच घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मामला आत्महत्या का माना है, लेकिन परिस्थितियां कई सवाल खड़े कर रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम से भी जांच कराई जा रही है। सहेलियों और वार्डन के बयान होंगे अहम पुलिस अब छात्रावास की सभी छात्राओं, वार्डन और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि मृतका अपनी पांच सहेलियों के साथ कमरे में रहती थी, जिनमें से चार छुट्टी या बाजार गई थीं। घटना के समय कल्पना अकेली थी। जांच रिपोर्ट पर टिकी है सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। फिलहाल छात्रावास परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और अभिभावकों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।