enewsmp.com
Home क्राइम सीधी:नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीधी:नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीधी। जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र में बाणसागर नहर से शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अमिलिया थाना क्षेत्र के पिपरहा निवासी मणिराज पटेल (32) के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पत्नी पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम खोरबा गांव के पास ग्रामीणों ने नहर में एक शव देखा और इसकी सूचना कमर्जी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। परिजनों ने बताया कि मणिराज 2 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन में शामिल होने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों के अनुसार, शव पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे, जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।

पत्नी पर हत्या का आरोप
मृतक के बड़े बाबा रामाश्रय पटेल ने बताया कि यह हत्या का मामला है। परिवार के अनुसार, कुछ दिन पहले मणिराज की पत्नी को एक युवक के साथ संदिग्ध हालत में घर पर पकड़ा गया था। इस मामले की शिकायत अमिलिया थाने में की गई थी, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया था। इसके बाद से ही मणिराज मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी सच्चाई
कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि शव को नहर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। यह हत्या है या आत्महत्या, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Share:

Leave a Comment