नशा व्यापारियों पर सीधी पुलिस का प्रहार — 200 शीशियों के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्कूटी जप्त सीधी। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना जमोड़ी पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने दो युवकों को 200 शीशियाँ कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति स्कूटी से नशीली सिरप लेकर पड़रा बाईपास की ओर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी पर सवार दो युवकों को पकड़ा — 1. साहिल खान पिता सुल्तान खान (25 वर्ष) 2. हर्षित सोनी पिता दिनेश सोनी (19 वर्ष) दोनों निवासी थनहवा टोला, थाना कोतवाली, सीधी। तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक बोरी में रखी 200 शीशियाँ ऑनरेक्स कफ सिरप (कोडिनयुक्त) बरामद हुईं। बरामद सिरप की कीमत करीब ₹40,300 तथा स्कूटी की कीमत ₹70,000 आंकी गई। पुलिस ने सिरप और वाहन दोनों को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में सउनि गोविंद लाल, प्रआर महेंद्र पाटले, आर नीरज पारासर, अंकित सिंह, के.पी. सिंह, अभिषेक तेंदुलकर और मानेंद्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही। लगातार कार्रवाई में जुटी सीधी पुलिस पिछले एक माह में सीधी पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत कई बड़ी कार्यवाहियाँ की हैं। इस दौरान लगभग 25 किलो गांजा, 235 शीशियाँ कोडिनयुक्त सिरप और लाखों की अवैध शराब बरामद कर कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान का उद्देश्य नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखना है। पुलिस का संदेश: “नशे से दूर रहें, स्वस्थ जीवन अपनाएँ। सीधी पुलिस आपके सहयोग से जिले को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”