enewsmp.com
Home क्राइम सीधी:कंडक्टर के साथ लूट एवं मारपीट, 10-12 अज्ञात हमलावर फरार

सीधी:कंडक्टर के साथ लूट एवं मारपीट, 10-12 अज्ञात हमलावर फरार

कंडक्टर के साथ लूट एवं मारपीट, 10-12 अज्ञात हमलावर फरार


सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवार्थ नौढिया में गुरुवार शाम बस कंडक्टर के साथ लूट और मारपीट की वारदात सामने आई है।

मिश्रा बस के कंडक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बस बेलहा महुआ से देवार्थ नौढिया की ओर जा रही थी। इस दौरान करीब 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों ने सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करके रास्ता रोक दिया। इसके बाद उन्होंने कंडक्टर को बस से नीचे खींचकर मोबाइल और नगद पैसों की लूट की और लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कंडक्टर को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, अखिलेश मिश्रा के सिर, पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। **अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Share:

Leave a Comment