24 घंटे में लूट के आरोपी गिरफ्तार रीवा जिले के गोविंदगढ़ किले में दंपती को बंधक बनाकर लूट और महिला से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता से वारदात का खुलासा हो गया और लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया। ऐसे दी वारदात को अंजाम घटना 24 सितंबर की शाम करीब 5 बजे की है। दंपती किले के पीछे तालाब किनारे बैठा था, तभी दो युवक वहां पहुंचे और बिना वजह मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने दंपती को पास ही मौजूद खंडहर में ले जाकर अलग-अलग खंभों से रस्सियों से बांध दिया। उनसे पूछा गया कि यहां क्यों बैठे हो? फिर दोनों के मोबाइल फोन, पर्स और नकदी लूट लिए गए। इसी दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ भी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस पीड़िता ने अपने पति और माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला गंभीर होने पर एसडीओपी उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में गोविंदगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संदिग्धों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लिया। कबूला जुर्म, मिला सामान पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल फोन, पर्स और नगदी सहित वारदात में इस्तेमाल लोहे का पाइप भी बरामद कर लिया गया है। ये आरोपी पहुंचे जेल गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवकुमार मिश्रा (35), निवासी छिरहटा और महेन्द्र लोनिया (45), निवासी गोविंदगढ़ के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।