सीधी पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह को बेनकाब, 83 लाख की शराब समेत 1.12 करोड़ का मशरुका जब्त सीधी। जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने पदभार संभालते ही अपराध और अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्यवाही का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया। कैसे पकड़ी गई खेप? पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर 2025 को थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर क्रमांक CG-04-PJ-2105 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब झारखंड सप्लाई की जा रही है। सूचना पर एनएच-39 पर पाठक ढाबा के पास घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। कंटेनर की तलाशी में 690 पेटी (16,140 बोतल/लगभग 6124 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹82,80,000/- आँकी गई। क्या-क्या मिला? पुलिस की इस कार्रवाई में जप्त किए गए मशरुके की बात करें तो आरोपियों के कब्जे से मैकडावल नं.1 व्हिस्की शराब (350ml व 180ml पैकिंग),इंपीरियल ब्लू व्हिस्की(180ml, 350ml व 750ml पैकिंग) एवं कंटेनर ट्रक (कीमत लगभग ₹30 लाख) व एक मोबाइल (कीमत लगभग ₹10,000/-) की जप्ती हुई इस प्रकार कुल जब्ती की राशि ₹1,12,90,000/- की गई। आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश विश्नोई, निवासी कोटड़ा, जिला जालौर (राजस्थान) है। उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने कहा कि “जिले में किसी भी कीमत पर अवैध मादक पदार्थों का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।” उन्होंने इस कार्रवाई में शामिल बहरी थाना पुलिस टीम की सराहना की और उनके उत्साहवर्धन के लिए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश पांडेय (थाना प्रभारी, बहरी), उपनिरीक्षक एस.एल. वर्मा सउनि जे.एन. श्रीवास्तव,प्र.आर.रामसुन्दर साकेत,आर. प्रभात तिवारी,आर. अवधेश कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।